
कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल विकासखंड के अंतर्गत पित्तेगुडूम गांव के ग्रामीण मूलभूति सुविधाओं को तरस रहे हैं। शासन की योजनाएं यहां तक नहीं पहुंचतीं। इस गांव में न तो बिजली पहुंची है, न ही पेयजल की कोई स्थायी व्यवस्था। गांव में एक भी तालाब नहीं है, न ही पहुंचमार्ग। हैंडपंप भी तीन माह से बिगड़ा पड़ा है। आंगनबाड़ी नहीं होने से नौनिहाल उसके लाभ से वंचित हैं। अंदरूनी इलाका होने के कारण यहां कोई बड़ा अधिकारी भी नहीं पहुंचता। इसके चलते ग्रामीण भी परेशान हैं कि आखिर वे अपनी शिकायत करें भी तो किससे।
ग्रामीण...
Read More