‘जल चौकी’ से रखेंगे गतिविधियों पर नजर

वन विभाग की पहल पर जिले से गुजर रही नर्मदा नदी के किनारे पर दो “जल चौकी” स्वीकृत की गई है। जल चौकी स्थापित होने के बाद बोट से नर्मदा नदी में पेट्रोलिंग की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य वन क्षेत्र में नर्मदा किनारे चल रही अवैध वन कटाई को रोकना व नर्मदा के जलीय जीवों मुख्य रूप से मगरमच्छों पर निगाह रखना है। मंगलवार को विभाग के खंडवा के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) पंकज श्रीवास्तव ने जल चौकी के लिए प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है अंचल में नर्मदा के तटों पर अवैध कटाई की लकड़ी सहित अवैध ...
Read More