श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल एएनएमआई मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह के साथ

 भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोपाल कृष्ण अग्रवाल के नेतृत्व में आर्थिक और कॉर्पोरेट जगत की राष्ट्रीय हस्तियों के एक दल ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुधांशु त्रिवेदी से मुलाकात की। दल में दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई और दक्षिण भारत की महत्वपूर्ण लोग शामिल रहे। इनमें एसोसिएशन ऑफ नेशनल स्टॉक एक्चेंज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रसादा राव, कमोडिटी पार्टिसिपेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. नरेश माहेश्वरी ,डिपोजटरी पार्टिसिपेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आर सी माहेश्वरी  के साथ फेडरेशन ऑफ स्टॉक एक्सचेंज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बृज सभरवाल के साथ 15 लोग शामिल थे। दल में शामिल सभी कॉर्पोरेट्स ने भाजपा अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह को श्री नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने में तन मन धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया। सभी व्यक्तियों का कहना था कि उद्यम से जुड़ी सभी संस्थाओं और उनसे जुड़े कॉर्पोरेट्स का मानना है कि भाजपा ही आने वाले चुनावों में देश को स्थिर सरकार दे सकती है साथ ही भाजपा नेतृत्व में ही देश को विकास की राह पर  ले जाने की क्षमता है । देश में विकास की रफ्तार कुंद पड़ चुकी है और इसलिए उद्योग जगत से लेकर आम आदमी भाजपा की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है।

दल में शामिल कॉर्पोरेट्स का कहना था कि भारत आर्थिक क्षेत्र में विश्वभर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता रखता है और विश्व का फायनेंशियल हब भी बन सकता है लेकिन केंद्र सरकार की नीतियां सही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स लगाकर पूंजी बाजार का गला घोंट दिया है। इसे हटाना आवश्यक है।

सभी ने एक मत से श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल जो कि इन सभी संस्थानों के राष्ट्रीय पदों पर सफलता पूर्वक कार्य कर चुकें हैं, को भाजपा में अपने प्रतिनिधित्व करने के लिए आभार भी दिया।

वहीं राजनाथ सिंह ने कारोबारियों को भाजपा में अपनी निष्ठा दिखाने के लिए धन्यवाद दिया और उनकी मांगों पर गम्भीरता से विचार करने का भी आश्वासन दिया। इसके साथ ही श्री गोपाल जी के सभी मांगों को पार्टी में रखने के लिए कहा। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी, जिसके बाद देश दोबारा से विकास की राह पकड़ेगा ।