प्रस्तावित मांग-पत्र – जलाधिकार

जलाधिकार द्वारा RWA सम्मेलन – जल अदालत
नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा, कम्यूनिटी सेंटर, सेक्टर-36, नोएडा
01 सितंबर 2012, शनिवार

प्रस्तावित मांग-पत्र
1. वर्तमान बिल में लगाए गये पेनाल्टी और ब्याज पूर्ण रुप से हटाए जाएं
2. बिल का पेमेंट 6 इंस्टॉलमेंट में तीन साल में देने की सुविधा मिले
3. जल पदाधिकारी हर सेक्टर में कैंप लगाएं और वहां के निवासियों की जल आधारित समस्याओं का निदान करें
4. जल विभाग अपने सारे खाते को पारदर्शी बनाते हुए अपने वेबसाईट पर आय और व्यय सार्वजनिक करे
5. पानी की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जाए
6. सार्वजनिक स्थानों जैसे मेट्रो स्टेशन, बस डिपो, अस्पतालों, दरकारी कार्यालयों, चौराहों आदि पर पीने योग्य पानी की नि:शुल्क व्यवस्था की जाए
7. जल संरक्षण के मापदंड को बेहतर बनाया जाय और उसे पूरी सख्ती से लागू किया जाय
 एक समाचार के अनुसार नोएडा स्थित 7 हजार इकाईयों में सिर्फ 76 में रेन हार्वेस्टिंग संयंत्र लगाया गया है । इसे सभी इकाईयों में लगवाई जाए
 ऑथिरिटी द्वारा 100 वर्गगज से ज्यादा के बने परिसरों में रेनहार्वेस्टिंग प्रणाली को सख्ती से लागू कराया जाय
8. सीवेज ट्रीटमेंट का यथोचित प्रावधान किया जाय
9. पीने योग्य पानी ऑथिरिटी सभी घरों तक नि:शुल्क पहुंचाए
10. नोएडा ऑथिरिटी यह आश्वासन दे कि भविष्य में किसी भी हालत में पीने का पानी का निजीकरण एवं व्यवसायीकरण नहीं किया जाएगा