पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता


संपादक महोदय,

सप्रेम नमस्ते,

विषय : 29 जुलाई 2012 को जलाधिकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम

 

‘‘जलाधिकार’’ एक गैर-सरकारी संस्था है जो जल के संरक्षण एवं समुचित उपभोग के लिए कार्य करती है। जल प्रकृति प्रदत्त एक अनुपम उपहार है। जिस पर सारे जीवों का समान अधिकार है। सिर्फ इसके संरक्षण और समान उपलब्धता के लिए सरकार बतौर ट्रस्टी जिम्मेवार है। संविधान द्वारा दिये गये जीने के अधिकार के तहत जल की मुफ्त उपलब्धता हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। इसका निजीकरण और व्यवसायिक इस्तेमाल कदापि न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है। ऐसा हमारी संस्था का मानना है।

जलाधिकार में जन जागरण हेतु समय-समय पर विचार-गोष्ठियाँ, सांकेतिक उपवास एवं सम्मेलन आयोजित किए गए हैं। इसी कड़ी में जल पर चित्रकला (पेंटिंग) एवं आदर्श-वाक्य लेखन (स्लोगन राईटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2012 को करने का निर्णय लिया गया है। इस प्रतियोगिता को चार वर्गों में आयोजित किया जाएगा। चित्रकला प्रतियोगिता तीन वर्गों ( प्रथम वर्ग -कक्षा पांच तक, द्वितीय वर्ग- कक्षा 6 से 9 तक और तृतीय वर्ग में कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थी) में आयोजित की जाएगी। जबकि स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता कक्षा 12 तक, सम्मिलित रुप से आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में जलगीत एवं जल पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की जाएगी।

 

तिथि : 29 जुलाई 2012, रविवार

समय : सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक

स्थान : जी. टी. एल. सरस्वती बाल मंदिर सिनियर सेकेन्डरी स्कूल,

नेहरु नगर, नियर डी. ए. वी कॉलेज, रिंग रोड, नई दिल्ली

 

 

निवेदक :

गोपाल अग्रवाल (अध्यक्ष, जलाधिकार)

कैलाश गोदुका (महासचिव, जलाधिकार)

 

विषय : पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता के आधार बिंदु –

‘‘जल जीवन का आधार है, जल सबका है, जल अधिकार है, जल का व्यवसाय नहीं, जल तत्व है वस्तु नहीं, जल से मैं हूँ ’’ आदि।